- अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
Lakhimpur khiri -किसान को नाले में खींच ले गया मगरमच्छ
मझगईं। नाले के किनारे लघुशंका करने गए गांव नयापुरवा निवासी किसान पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया। किसान को खींचकर नाले में ले गया। छह घंटे तक सरकारी गोताखोर नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने खुद ही तलाश की। शाम करीब सात बजे किसान का शव बरामद हुआ। मगरमच्छ शव का एक हाथ खा रहा था। ग्रामीणों ने बमुश्किल लाठी-डंडों से मगरमच्छ को पीटकर शव छुड़ाया।
परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पत्नी, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जानकारी होने पर मझगईं रेंजर अंकित व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और जानकारी हासिल की। नाला गहरा और कुंभी होने के कारण देर शाम तक तलाश नहीं हो सकी थी। गोताखोर के न आने से ग्रामीण देर शाम तक नाव से शव की तलाश में जाल डालकर कोशिश कर रहे थे।
फॉरेस्ट गार्ड मनोज यादव, भूपेंद्र कुमार, वाचर कलाम ने बताया कि शाम सात बजे सफलता मिली और किसान का शव मिल गया। किसान का एक हाथ मगरमच्छ खा रहा था। बमुश्किल शव को मगरमच्छ से छुड़ाया गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि किसान अपने साथी के साथ नाले में मछली का शिकार कर रहा था। तभी मगरमच्छ ने हमला बोल कर गहरे पानी में खींच ले गया। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि गन्ना की गुड़ाई करने गया था।