गुरदासपुर में मुख्य मुकाबला आप और कांग्रेस के बीच :
स्पेशल रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट —
पंजाब की सरहदी लोकसभा सीट गुरदासपुर में मुख्य मुकाबला आप और कांग्रेस के बीच होता दिखाई दे रहा है। हालांकि भाजपा और शिरोमणि अकाली दल द्वारा भी अपने अनुभवी और योग्य उम्मीदवार यहां से चुनाव मैदान में उतारे हैं — परन्तु धरातल पर मुकाबला आप प्रत्याशी अमनशेर सिंह शैरी कलसी और कांग्रेस प्रत्याशी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बीच होता देखने को मिल रहा है। शहरी इलाकों में आप की स्थिति कहीं न कहीं कांग्रेस से बेहतर है परंतु ग्रामीण इलाकों में दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है। यदि ग्रामीण इलाकों में वोटों का विभाजन होता है तो निसंदेह इससे सबसे ज्यादा फायदा आप को पहुंचेगा। बता दें कि पंजाब में लोकसभा चुनाव आखिरी चरण में 1 जून को होने हैं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब मोबाइल नं — 9988553973