दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
क्रशर इंडस्ट्री बंद होने से लोग हुए बेरोजगार
पंजाब के ज़िला पठानकोट हल्का मीरथल की क्रशर इंडस्ट्री बंद होने के कारण बहुत लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है इतनी मंहगाई और कमाईं साधन न हो कहावत है न ग़रीबी मे नमक मे आटा व भी गिला
क्रशर इंडस्ट्री बंद होने पर बहुत से लोग बेरोजगार हो गए और मजदूरों के घरों का ख़र्च चलना मुश्किल हो गया है बच्चों को पढ़ाने का ख़र्चा कहा से आए क्रशर इंडस्ट्री बंद होने से सड़क किनारे ढाबे, गाड़ी टायरों पेन्चर मिस्त्री ,खानें पीने की दुकानें के समक्ष भी बंद पड़ी है भूखमरी की समस्या हो रही है पंजाब के मजदूरों व अन्य क्रशरों के बंद होने पर बेरोजगार हुए लोगों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि क्रशर इंडस्ट्री को सुचारू रूप करवाया जाये