न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज श्री डूंगरगढ़ कस्बेवासियो के लिए दुःखदभरा रहा लूणकरणसर में कस्बे के दो जनों की नहर में डूबने से मौत की खबर से कस्बे वासी सहमे थे कि अब एक और दुःखद खबर क्षेत्र के गांव देराजसर से एक काश्तकार युवक की मौत डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव लखासर निवासी 30 वर्षीय युवक भैराराम पुत्र मोहनराम खिलेरी की आज शाम डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो गई है। युवक करीब एक हफ्ते पूर्व ही देराजसर की रोही में गिद्दाराम जाट के खेत में काश्तकार के रूप में पत्नी सहित रहने आया था। सेरूणा पुलिस के हैड कांस्टेबल आवड़दान टीम के साथ मौके पर पहुंच गए है और शव को डिग्गी से बाहर निकलवा दिया है। मृतक के चाचा कुंभाराम खिलेरी ने उसकी पहचान की है। शव को मोर्चरी में रखवाया जाएगा और बुधवार सुबह पुलिस द्वारा मामले की जांच व कार्रवाई की जाएगी।