ब्यूरो चीफ रितिक कुमार
जिला जालौन
मोबाइल नंबर 9696136462
जिला जालौन के रामपुर ब्लॉक के ग्राम हुकुमपुरा में खेला गया मैच
चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 का छठवा मैच राठौरन पुरा जिला जालौन और अका जिला भिंड के बीच खेला गया, राठौरन पुरा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया
आका टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर मे 7 विकेट खोकर 85 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी राठौरान पुरा की ऑपनिग जोड़ी ने 36 रन की पाटरनशीप की उसके बाद 5 विकेट जल्दी गिरने के बाद मुकाबला अंतिम ओवर में गया रूमांच मुकाबले में राठौरन पुरा ने जीत दर्ज की
राठौरन पुरा टीम के खिलाड़ी योगेंद्र बाबा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर मे 4 विकेट झटके और मैन आफ द मैच अपने नाम किया। वही हम बता दें कि कड़ी धूप के चलते खेला जा रहा है मैच लड़कों का उत्साह हो देखकर ही लगता है कि चंबल घाटी पर कोई आप नई चमक और नया रोशन होगा और हम वही बताने की हर साल होने वाला यह मैच कई नई खिलाड़ी भी देखने को मिलते हैं और छोटे बच्चों का उत्सव भी झूम उठता है वही हम बताते हैं हुकुमपुरा गांव में हर साल खेलने वाला मैच इस साल भी बड़े धूमधाम से खिलाड़ियों को खिलाया जा रहा है खिलाड़ियों के साथ कोई बेईमानी नहीं की जा रही है खेल इस बार हर साल की तरह ईमानदारी से खिलाया जा रहा है। अगर किसी भी टीम में कोई अपने गांव के अलावा बाहरी खिलाड़ी पाया गया तो उस टीम को इस लीग से बाहर कर दिया जायेगा