* रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज
मिलावटी मिट्टी के तेल के कारण चूड़ी जुड़ाई श्रमिकों के साथ आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही
???????? मिलावटी मिट्टी के तेल के कारण फिरोजाबाद में 1 लाख से अधिक चूड़ी जुड़ाई श्रमिकों का जीवन संकट मे बना रहता है- सौली भईया
????????निष्पक्ष जांच और मिलावटी मिट्टी का तेल बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग
????????चूड़ी जुड़ाई का काम करने वाले मजदूर के साथ मिलावटी मिट्टी के तेल के कारण हो रही आग लगने की घटनाओं पर पीड़ित परिवारों से बसपा के पूर्व प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने मुलाकात कर पीड़ित परिवारों का हाल जाना इस मौके पर चूड़ी जुड़ाई यूनियन के नेता रामदास मानव भी मौजूद रहे
इस अवसर पर गीता पत्नी अमर सिंह निवासी आजाद नगर संजय कुमार शखवार की पत्नी निवासी आजाद नगर अमर सिंह के बेटा बेटी की उंगलियां जल गई निवासी आजाद नगर अशोक कुमार शखवार की पत्नी निवासी गंगानगर से मुलाकात कर उनका हाल जाना एवं मामले का संज्ञान लिया और सांत्वना दी
इस मौके पर के बसपा के पूर्व प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने कहा कि फिरोजाबाद मे चूड़ी जुड़ाई के कार्य से लगभग 1 लाख से ज्यादा मजदूर जुड़े हुए हैं वैसे तो चूड़ी जुड़ाई का कार्य मिट्टी के तेल से किया जाता रहा है परंतु जब से मिलावटी मिट्टी का तेल एम टी ऑयल से चूड़ी जुड़ाई का काम करना शुरू हुआ है तब से आग लगने की लगभग ढाई सौ से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं और एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों की मौत हो चुकी है
उन्होंने कहा कि इससे पहले जब मेरे द्वारा मांग उठाई गई थी तो प्रशासन ने जांच कमेटी बनाकर जांच की लेकिन सत्ता में बैठे नेताओं के संरक्षण के कारण और इस कारोबार में मोटा मुनाफा होने की वजह से ना तो व्यवस्था बदली गई और ना ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है इसलिए फिरोजाबाद में चूड़ी जुड़ाई से जुड़े एक लाख से अधिक मजदूरों का जीवन हमेशा संकट में रहता है
इस मौके पर बसपा के पूर्व प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली और श्रमिक नेता रामदास मानव ने चूड़ी जुड़ाई मजदूरों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पहले राशन डीलर से मिट्टी का तेल जो नीले रंग का आता था उसके स्थान पर अब बाजार मे जो सफेद रंग का मिट्टी का तेल मिल रहा है उसमें एमटी ऑयल की मिलावट आ रही है क्योंकि एमटी ऑयल का बाजार भाव कम है जबकि मिट्टी के तेल का भाव काफी ज्यादा है,बाजार में मिल रहे उस मिट्टी के तेल का ज्वलन शीलता का जो व्यवहार है वह मिलावट के कारण असामान्य होकर कभी थिनर अथवा स्प्रिट जैसा हो जाता है जिसके कारण चूड़ी जुड़ाई का कार्य करते समय आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं
इस मौके पर बसपा के पूर्व प्रत्याशी सतेन्द्र जैन सौली ने कहा कि मेरी जिला प्रशासन से अपील है कि बाजार में जो मिलावटी तेल मिल रहा है उस पर जांच करके कार्रवाई करने की करें जिससे इन घटनाओं को रोका जा सके
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज