अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
एक सप्ताह बंद रहेगा मार्ग
लखीमपुर-गोला मार्ग पर फरधान कस्बे और गोला से थोड़ा पहले रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। लंबे समय से चल रहे निर्माण की रफ्तार इस समय कुछ तेज है। काम को जल्द से जल्द पूरा किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। गर्डर रखे जाने का काम होना है।
इस वजह से इन दोनों क्रॉसिंग से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन 27 मई की रात 12 बजे से तीन जून की रात 12 बजे तक एक सप्ताह के लिए बंद हो जाएगा। अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खंड (लोक निर्माण विभाग) शुभ नारायण ने बताया कि तीन जून तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
—
मनिकापुर तिराहे से सिकंदराबाद होकर गुजरेंगे वाहन
फरधान-गोला रेलवे क्रॉसिंग पर आवागमन बंद होने से इस मार्ग के वाहनों को अन्य रास्तों से भेजा जाएगा। इसकी रूपरेखा भी तय की गई है। बहराइच व नानपारा से पीलीभीत-बरेली की ओर से आने और जाने वाले छोटे-बड़े सभी वाहनों को लखीमपुर-गोला मार्ग पर मनिकापुर तिराहे से सिकंदराबाद की ओर भेजा जाएगा। सिकंदराबाद चौराहे से वाहनों को गोला मार्ग पर भेजा जाएगा। इस मार्ग से वाहन गोला में एनएच-730 पर निकलेंगे।