Advertisement

कराहल में शासन की मंशा अनुसार पोषण अभियान समुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार के दिन ग्राम बनार में आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल भोज का आयोजन

http://satyarath.com/

कराहल में शासन की मंशा अनुसार पोषण अभियान समुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार के दिन ग्राम बनार में आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल भोज का आयोजन

 

महिला बाल विकास एवं डब्ल्यू .एच. एच. के सहयोग से महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा संचालित परियोजना पोषण समृद्ध ग्राम योजना द्वारा किया गया, जिसमें सबसे पहले नीरज श्रीवास्तव द्वारा बाल भोज के महत्व को लेकर चर्चा की गई और सभी को बताया गया कि,कमजोर बच्चे, धात्री महिलाओं, गर्भवर्ती महिलाओ को बाल भोज कार्यक्रम में प्राथमिकता दी जाती है , और पोषण मटका में सभी के द्वारा एकत्रित साम्रगी से बाल भोज तैयार किया जाता है जिसमें सभी की सहभागिता होती हैं ।
आज आप सभी ने अपने घरो से पोषण मटका में खाद्य साम्रगी एकत्रित की है जिसमें सब्जियां, फल , एवं सभी प्रकार के अनाज और दालें आप लोगों के द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं यह एक अच्छी पहल है, और इसी प्रकार से अन्य गांव में भी बाल भोज करवाया जा सकता है । गांव की महिला ललिता पटेलिया का कहना था कि बाल भोज कार्यक्रम से जो भी हम बाल सुलभ आहार बनाना सीखते उसको हम अपने घर पर बनाते हैं ,और हमारे बच्चे आराम से खाते है । इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सकुन्तला, दीता पटेलिया एवं स्वयंसेवी शिवानी शाक्य, दशरथ आदिवासी उपस्थित रहे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!