जनपद कानपुर देहात
स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार एवं स्टेशनमास्टर ज्ञानेंद्र पाण्डेय ने बच्चों को मतदाता जागरूकता पोस्टर पर पुरस्कार के साथ बांटे
पत्रकार एम एच शाह सत्यार्थ न्यूज़
जूनियर व प्राथमिक विद्यालय मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता के सिठमरा तथा बाजपेई पुरवा के बच्चों को किया पुरस्कृत बच्चों ने भेंट किए स्वनिर्मित ग्रीटिंग तथा पर्यावरण संरक्षण चित्रकला के पोस्टर शिक्षा समृद्धि ,सुखी जीवन के साथ-साथ आर्थिक स्थिति सुधार में सुधार रोजगार एवं जीवन कौशल के विकास में सहायक है आज तक इतने ग्रीटिंग जीवन में हमें कभी नहीं मिले जितने इस विद्यालय के बच्चों ने मुझको आज भेंट किए हैं उक्त बात स्टेशन अधीक्षक रूरा अशोक कुमार ने मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों को उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा में पुरस्कार स्वरूप शैक्षिक सामग्री वितरित करते हुए कही।
इस अवसर पर स्टेशन मास्टर रूरा ज्ञानेंद्र पाण्डेय ने पक्षियों को दाना पानी रखने के लिए बच्चों को सकोरे वितरित करते हुए कहा कि हम 10 मिनट धूप में नहीं खड़े हो पाते तो हमारे पशु पक्षियों का इस भीषण गर्मी में कष्ट की संवेदना का सहज ही अनुभव किया जा सकता है
प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने अतिथियों को पेन लगाकर तथा बच्चों ने स्वनिर्मित ग्रीटिंग, बुकेट देकर अभिनंदन करते हुए कहा कि यह विद्यालय सदैव आपके पुनः आगमन की प्रबल प्रत्याशा में पलक-पावडे पसारे प्रतीक्षारत रहेगा
कार्यक्रम का संचालन राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने किया
इस अवसर पर शिक्षक माया देवी गुंजन पांडे तथा प्रियंका यादव अरविंद राजपूत पूजा दिवाकर योगेंद्र सिंह यादव रुचि बाजपेई तथा सुभाषिनी ने स्टेशन अधीक्षक एवं उनके स्टाफ के मर्मस्पर्शी कार्य की मुक्त कण्ठ से सराहना की
स्टेशन अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिन बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते पोस्टर मुझे भेंट किए हैं उन्हें शीघ्र सम्मानित किए जाने का विचार कर रहा हूं।