*सुबह देश राज्यों की बड़ी खबरें*
न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
*1* PM बोले-एक तरफ मोदी के 10 साल,25 साल का रोडमैप, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन है, इसमें जितने दल, उतनी घोषणाएं और उतने प्रधानमंत्री
*2* पीएम मोदी की आज दिल्ली और हरियाणा में चुनावी सभा, दोपहर में अंबाला और शाम को सोनीपत में रहेंगे, इसके बाद दिल्ली में जनसभा करेंगे
*3* सोनिया गांधी रायबरेली में बोलीं-अपना बेटा सौंप रही हूं, मैंने राहुल को अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया, वह डरेंगे नहीं, ख्याल रखिएगा
*4* ‘खटाखट-खटाखट से घबराए लोगों को जनता हटा देगी फटाफट-फटाफट’, रायबरेली में अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर तंज
*5* दिल्ली कन्हैया कुमार पर प्रचार के दौरान हमला, माला पहनाने आए शख्स ने जड़ा थप्पड़; इंक भी फेंकी
*6* पांचवें चरण के लिए आज थमेगा चुनाव प्रचार, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर
*7* राजस्थान झालावाड़ -भजन संध्या कार्यक्रम में झूमते-झूमते मंच पर गिर पड़े सरकारी बाबू, हृदय गति रुकने से हुई मौत
*8* मालीवाल के खिलाफ बिभव ने भी FIR लिखवाई, स्वाति का दावा- CM हाउस में उनसे मारपीट के CCTV फुटेज से छेड़छाड़ की जा रही
*9* हरियाणा-श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में लगी आग, आठ लोग जिंदा जले; दो दर्जन से अधिक झुलसे
*10* चार धाम यात्रा पर निकली बस शिवपुरी में जली, महाराष्ट्र के बुलढाणा के 30 लोग सवार थे, बोले-2 मिनट लेट होते तो बड़ा हादसा होता
*11* प्रचंड गर्मी..14 साल का रिकॉर्ड टूटा; दिल्ली में पारा 47 डिग्री के पार, अगले पांच दिन भीषण लू का अलर्ट
*=============================*