चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के दूसरे मैच में माधौगढ़ टीम की 2 विकेट से शानदार जीत।
जालौन, चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 का दूसरे दिन का दूसरा मैच माधौगढ़ और रामपुरा के बीच खेला गया जिसमें माधौगढ़ टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।
रामपुरा टीम पहले बल्लेबाजी करते हुई निर्धारिक 12 ओवर मे 6 विकेट खोकर सिर्फ 70 रन ही बना पाई जवाब में उतरी माधौगढ़ टीम ने 10.4 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया माधौगढ़ टीम के खिलाड़ी गोलू राजा ने सर्वाधिक 31 रन का योगदान दिया और उनको सर्वक्षेठ खिलाड़ी के रूप में नवाजा गया। वही हम बता दें कि कड़ी धूप के चलते खेला जा रहा है मैच लड़कों का उत्साह हो देखकर ही लगता है कि चंबल घाटी पर कोई आप नई चमक और नया रोशन होगा और हम वही बताने की हर साल होने वाला यह मैच कई नई खिलाड़ी भी देखने को मिलते हैं और छोटे बच्चों का उत्सव भी झूम उठता है वही हम बताते हैं हुकुमपुरा गांव में हर साल खेलने वाला मैच इस साल भी बड़े धूमधाम से खिलाड़ियों को खिलाया जा रहा है खिलाड़ियों के साथ कोई बेईमानी नहीं की जा रही है खेल इस बार हर साल की तरह ईमानदारी से खिलाया जा रहा है।
हम बता दें कि अगर किसी भी टीम में कोई अपने गांव के अलावा बाहरी खिलाड़ी पाया गया तो उस टीम को इस लीग से बाहर कर दिया जायेगा