जालौन : चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के हुकुमपुरा और सुंदरपुर के बीच खेले गए मैच में हुकुमपुरा की टीम ने 31 रन से जीता मैच।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रितिक कुमार न्यूज रिपोर्टर
जिला जालौन, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर 9696136462
• जिला जालौन के रामपुरा ब्लॉक के ग्राम हुकुमपुरा में खेला गया मैच।
चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 का दूसरा दिन का पहला मैच हुकुमपुरा और सुंदरपुर के बीच खेला गया जिसमें सुंदरपुरा टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हुकुमपुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया ,जवाब में उतरी सुंदरपुर टीम सिर्फ 9.3 ओवर 64 रन ही बना पाई ।
हुकुमपुरा टीम के खिलाड़ी अरविंद्र ने सर्वाधिक 26 रन और 2 विकेट झटके और सर्वक्षेण और हम बता दें कि खिलाड़ी का पुरुस्कार भी दिया गया वही हम बता दें कि कड़ी धूप के चलते खेला जा रहा है मैच लड़कों का उत्साह हो देखकर ही लगता है कि चंबल घाटी पर कोई आप नई चमक और नया रोशन होगा और हम वही बताने की हर साल होने वाला यह मैच कई नई खिलाड़ी भी देखने को मिलते हैं और छोटे बच्चों का उत्सव भी झूम उठता है वही हम बताते हैं हुकुमपुरा गांव में हर साल खेलने वाला मैच इस साल भी बड़े धूमधाम से खिलाड़ियों को खिलाया जा रहा है खिलाड़ियों के साथ कोई बेईमानी नहीं की जा रही है खेल इस बार हर साल की तरह ईमानदारी से खिलाया जा रहा है।