गृहमंत्री के हाथों केसरिया पट्टिका पहन पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा भाजपा में हुए शामिल
स्मृतिरानी ने मंच पर बढ़ाया उत्साह
ब्यूरो चीफ रितिक कुमार
जिला जालौन
मोबाइल नंबर 9696136462
ऊंचाहार(रायबरेली)। पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित को लेकर जो कयासबाजी का दौर चल रहा था बो आज थम गया। शुक्रबार को उन्होंने रायबरेली में देश के गृहमंत्री अमितशाह के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। केंद्रीय मंत्री स्मृतिरानी की मौजूदगी में गृहमंत्री ने सुदामा को केसरिया पट्टिका पहनाई।
सुदामा दीक्षित अभी तक समाजबादी पार्टी से जुड़े थे। अक्सर चर्चाओं में रहने बाले पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने कुछ दिनों पहले ग्रह मंत्री अमित शाह से पूर्व केबिनेट मंत्री मनोज पांडेय के आबास पर मुलाकात की थी। तब ही तय हो गया था कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे और ऐसा ही हुआ। शुक्रवार को रायबरेली में आयोजित एक जनसभा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के सामने उन्होंने विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें केसरिया पट्टिका पहनाकर पार्टी में शामिल कर लिया। मंच पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रही। उन्होंने भी सुदामा दीक्षित का उत्साह बढ़ाया।सभा मे उन्हें मंच पर अग्रिम पंक्ति में बैठाया गया था। पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित जिले की राजनीति में खास अहमियत रखते हैं। उनके हर राजनेतिक कदम को लेकर समीक्षा होती है।
युवाओं में खासी पैठ रखने वाले सुदामा दीक्षित पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय के बेहद करीबी माने जाते हैं। यही नहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से उनकी खासी नजदीकियां है। जिले के प्रतिष्ठित क्षीर सागर परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुदामा दीक्षित के भाजपा में आने से जिले की राजनीति में नए समीकरण बनकर उभरेंगे। उनके समर्थकों में इस समय खासा उत्साह देखा जा रहा है। राजनेतिक रूप से उनका पिछला कुछ समय संघर्षों वाला रहा है। हर बार की तरह इस बार भी वह संघर्ष से और अधिक ताकतबर बन कर उभरे थे। सुदामा दीक्षित को लेकर कहा जाता है कि वह संघर्ष की राजनीति करना ही ज्यादा पसंद करते हैं। लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा में सुदामा के शामिल होने से निश्चित रूप से जिले में पार्टी को बड़ा लाभ मिलेगा। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सुदामा दीक्षित को पार्टी में शामिल करा कर उनका कद बढ़ा दिया है।
सुदामा दीक्षित राजनीति के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हैं। उनके द्वारा जनपद में पिछले दिनों कराया गया केपीएल टूर्नामेंट खासा चर्चाओं में रहा था। दिन रात के इस टूर्नामेंट ने प्रदेश में खासी ख्याति प्राप्त की थी। अपनत्व संस्था के माध्यम से वह सैकड़ो उन बच्चों का भविष्य संभालने का काम कर रहे हैं जो आर्थिक तंगी या अन्य किसी बड़ी समस्या से जूझ रहे थे। हमेशा दबे कुचले लोगों के साथ खड़े रहने वाले सुदामा दीक्षित के आज भाजपा में शामिल होने से जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। जिले में उनके इस कदम को लेकर चर्चाएं होती रही।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे को विशेष रूप से पार्टी के सदस्यता ग्रहण करने आए थे अमित शाह
चुनाव के बीच में समय निकालकर रायबरेली जिले की ऊंचाहार उनके गृह जनपद में और उनके गृह विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडे को सम्मान देने और उनके स्तर से ही पार्टी में शामिल करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने आज ऊंचाहार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे को सम्मान के साथ पार्टी में शामिल कराया इस दौरान मनोज पांडे के छोटे भाई के रूप में प्रदेश में विख्यात सुदामा दीक्षित को भी उन्होंने पार्टी में सम्मिलित करते समय गले से लगा लिया l इस समारोह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी भ व्यबना दियाl श्री पांडे और सुदामा दीक्षित की है जोड़ी रायबरेली और अमेठी के साथ-सा द जालौन जनपद और बुंदेलखंड की सभी सीटों के लिए जी जान से प्रचार कर ऐसी गणित बनाएंगे जिससे सभी सीटों पर विजय मिले बस दिक्कत यह है कि आज 17 तारीख हो गई है और बुंदेलखंड में 20 में को मतदान होना है इन दोनों ही नेताओं को तूफानी ढंग से भाजपा पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में दौरे करने पड़ेंगे