रितिक कुमार न्यूज रिपोर्टर
जिला जालौन
मोबाइल नंबर 9696136462
खेत से लौट रहे किसान पर चाकू से हमला, इलाज के लिए हायर सेंटर रिफर
उरई। खेत से लौट रहे एक किसान पर बुधवार रात को गांव के ही लोगों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने हालत देखते हुए प्रथम उपचार करने के बाद हायर सेंटर झांसी रेफर कर दिया। घटना सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम जरिया की है। यहां का रहने वाला किसान पुष्पेंद्र उर्फ सोनू 35 वर्ष रोज की तरह अपने खेत से लौट रहा था, तभी गांव के बाहर पहले से घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने संदीप के पेट में चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे सोनू गभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़ा।
उधर इस हमले की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया, वही इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी पाकर सोनू के घरवाले मौके पर पहुंचे और तब उसे उठाकर जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया गया।
वही इस घटना के बारे में जालौन के सीओ राम सिंह ने बताया कि सोनू और हमला करने वाले के बीच शराब पीने के बाद विवाद हुआ जिसमें तीन लोगों ने उसके पेट पर चाकुओं से हमला किया है, फिलहाल घायल को इलाज कराया जा रहा है, साथ ही टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।