Advertisement

बस्ती।शिक्षकोें के वेतन रोकने के विरोध में बीएसए कार्यालय पर धरना बीएसए ने जारी किया नया आदेश

शिक्षकोें के वेतन रोकने के विरोध में बीएसए कार्यालय पर धरना
बीएसए ने जारी किया नया आदेश
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश

बस्ती। 10 से कम नामांकन वाले विद्यालयांे के शिक्षक समेत समस्त लगभग 4 हजार कर्मचारियों का वेतन रोक दिये जाने केे विरोध में बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक  अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर वेतन निर्गत किये जाने की मांग किया।
संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि धरने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी ने वेतन बाधित करने सम्बन्धी पूर्व के आदेश को निरस्त करते हुये नया आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि शिक्षक 18 मई तक अधिकतम नामांकन पूरा कर लें।
इसके पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से संघ के  जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों के साथ वेतन बहाली को लेकर तीन दौर की वार्ता हुई। वार्ता असफल होने के उपरांत संगठन पदाधिकारियों  ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। आनन-फानन में बीएसए को सभी विद्यलयों/ शिक्षकों के वेतन बहाली का आदेश बैक डेट यानी 14.05.2024 के तिथि में जारी करना पड़ा।’
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने  बताया कि यदि समस्या का निस्तारण न हुआ तो आन्दोलन किया जायेगा।
धरना और ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से  जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी, राजकुमार सिंह, शशिकांत धार दूबे, राम भरत वर्मा, रीता शुक्ला, राजेश चौधरी, अश्वनी पाण्डेय, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, रजनीश मिश्र, आशुतोष पाण्डेय, मंजेश राजभर, कल्पनाथ व सत्येन्द्र सिंह के साथ ही अनेक शिक्षक शामिल रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!