अधिवक्ता के निधन पर की शोक सभा
संवाददाता ओमपाल सिंह
अमरोहा तहसील बार एसोसिएशन हसनपुर के द्वारा बार एसोसिएशन हसनपुर के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता नेमचंद सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई ।
बार महासचिव सुरमित कुमार गुप्त एडवोकेट ने कहा हमारी बार इन दुखद पलों में दिवंगत नेमचंद सिंह एडवोकेट के परिजनों के साथ सहभागी हैं।
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवारजनों को इस दारुण्य दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
शोक सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें अपने हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा की अध्यक्षता बार अध्यक्ष गंगासरन ने की तथा संचालन महासचिव सुरमित कुमार गुप्त एडवोकेट ने किया।
शोक सभा में मुख्य रूप से शिवचरन सिंह,दिनेश गुप्ता, ऋषिपाल सिंह चौहान, डॉ इसरार खां,नरेशपाल सिंह, आफताब आलम, रामचंद्र सिंह,धीरेन्द्र सिंह,केशव प्रजापति, रमेश चंद्र,नईम अहमद,अरविंद शर्मा, विनोद त्यागी,संजीव कुमार, सुनील भटनागर, सुबोध शर्मा,रामेश्वर राणा,विरेन्द्र सिंह, हितेश त्यागी, ,नंदराम सिंह, संजय चौहान डगरपुरी, ,महीपाल सिंह,संजय भड़ाना, अरुण अग्रवाल, मेघराज सिंह, बृजकिशोर बबलू, सतपाल सिंह, सुरेंद्र बिधूड़ी, जयकुमार राणा,संजीव कथना,विजयपाल सैनी,परवेज आलम, प्रदीप कुमार, अरविंद चौधरी, महावीर सिंह चौहान, संदीप कुमार, संजय चौहान,समरपाल चौहान,जयप्रकाश सैनी, विशाल शर्मा,कपिल देव, श्रीचंद, शीशपाल सिंह, अनूप सिंह जाटव, दिनेश प्रजापति, महबूब अली, देवेन्द्र शर्मा,नासिर अली,लौकेश राणा,वीर सिंह त्यागी, नितिन कुमार,भगवत सिंह,गौरव भारती, राकेश सैनी, विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।