ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्यप्रदेश
मां की दुआएं आगे बढ़ाती है और चलना सिखाती है:- रामजानकी मालाकार
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खिलचीपुर द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ दीप प्रचलित कर किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्रीमती राम जानकी मालाकार मेडतवाल वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संगीता सर्राफ जी,पार्षद बहन मनीषा जायसवाल जी,बहन रेखा गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष बहन सुधा भंडारी, ब्रह्माकुमारी नीलम , ब्रह्मकुमारी अनीता उपस्थित रहे । सभी ने मातृ दिवस के अवसर पर अपनी-अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की । बहन रामजानकी ने कहा की मां की दुआएं आगे बढ़ाती है मां ही चलना बोलना मुस्कुराना सिखाती है, बहन संगीता सर्राफ ने कहा मां एक सुरक्षा कवच है, ब्रह्माकुमारी नीलम ने कहा मां एक शब्द नहीं, किंतु एक गुण है जिसमें सारे गुण और शक्तियां समाहित है मां जिसमें दिव्यता पवित्रता सहनशीलता दया करुणा प्रेम जैसे श्रेष्ठ गुण समाए हुए हैं मां सुंदर तब दिखती है जब बच्चों को अच्छा संस्कार देती है। मां वो नहीं जिन्होंने संघर्ष नहीं किया। मां वो है जिन्होंने संघर्षों के बावजूद भी कभी हार नहीं मानती। आज से हम परमात्मा को दिल से शुक्रिया करें। जिन्होने इस जहां की सबसे प्यारी शक्तिशाली मां दी है। इस कार्यक्रम का संचालन बहन अंजु जायसवाल ने किया।