रिपोर्टर निखिल गोयल
चाँचौड़ा : में महाराणा प्रताप की जयंती अंग्रेजी कैलेंडर अनुसार मनाई गई। इस मौके पर वक्ताओं ने उनके जीवन संघर्ष पर विचार रखे और उनकी वीरगाथा सुनाई। महाराणा प्रताप चौराहा मनोहरथाना रोड़ चाँचौड़ा पहुंचे और सबसे पहले उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा की गई ।इस अवसर पर मनोज सिंह राठौड़,मुकेश सिंह जादौन,बहादुर सिंह राठौड़ ठेकेदार पूर्व अध्यक्ष राजपूत समाज, मुरारी सिंह सचिव,केशव सिंह चौहान बिट्टू ,विश्वनाथ सिंह राठोड़ ,एडव्होकेट रंजीत सिंह गौर राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अ भा क्ष महासभा,कृष्णपाल राठौड़ कान्हा ,सुधांशु राजावत,भूपेंद्र सिंह धांसू, भानु सिंह ,उधम सिंह एवं अन्य राजपूत समाज जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समस्त उपस्थित जन ने महाराणा प्रताप के आदर्शों का अनुसरण करने और राष्ट्र के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।