नूरपुर रोड़ से नैरोगेज लाइन पर आवाजाही हुईं शुरू :
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
पठानकोट –– जोगिंदर नगर हिमाचल की ओर जाने वाली नैरोगेज रेलवे लाइन पर लंबे समय के बाद आवाजाही शुरू की गई है। फिलहाल इस रेल ट्रैक पर पठानकोट की बजाय हिमाचल नूरपुर रोड़ से लेकर बैजनाथ तक ही रूट को खोला गया है। इस नैरोगेज रेलवे लाइन पर दो रेलगाड़ियां चलाई गई हैं। नूरपुर से बैजनाथ के लिए सुबह 6 बजे, दोपहर 2.30 बजे और बैजनाथ से नूरपुर के लिए सुबह 6बजे और दोपहर तीन बजे रेलगाड़ियां चलेगीं। इस रूट पर रेल सेवा शुरू होने से लोगों में उत्साह है और आम आवाजाही एवं व्यापार की दृष्टि से भी लोगों को राहत मिलेगी ।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब
मोबाइल नं: 9988553973