श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
58, श्रावस्ती लोकसभा में आगामी 16 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रैली कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब यह कार्यक्रम 21 मई को श्रावस्ती स्थित एयरपोर्ट की भूमि पर होगा। शनिवार को प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर सिंह, प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह, लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्रा, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व उदय प्रकाश त्रिपाठी ने कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले यह कार्यक्रम कोइलरा स्थित विश्व विद्यालय परिसर में होने वाला था। सुरक्षा कारणों के चलते इसमें परिवर्तन करते हुए कार्यक्रम स्थल में बदलाव कर श्रावस्ती स्थित एयरपोर्ट निर्धारित किया गया है। रैली को लेकर सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पांडे आदि मौजूद रहे।