Advertisement

फगवाड़ा-मांगे न मानी तो 24 जून से देश भर में शुरु करेंगे वर्क टू रूल : एस.एस. चट्ठा

http://satyarath.com/

मांगे न मानी तो 24 जून से देश भर में शुरु करेंगे वर्क टू रूल : एस.एस. चट्ठा

रिपोर्टर
तरनप्रीत सिंह
फगवाड़ा / पंजाब

https://satyarath.com/

पंजाब क़े ज़िला कपूरथला क़े फगवाड़ा शहर में एफ.सी.आई. एगजीक्यूटिव स्टाफ यूनियन (रजि.) की विशेष बैठक होटल अंबेसडर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला जालंधर के प्रधान गौरवेन्द्र सिंह ने की। बैठक के दौरान बतौर मुख्य अतिथि यूनियन के अखिल भारतीय प्रधान एस. एस. चट्ठा शामिल हुए। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत प्रबंधक डिपो जालंधर रमन नेहरा उपस्थित थे। इस दौरान कर्मचारियों को विभाग में दरपेश मुश्किलों के बारे में विस्तार से विचार चर्चा की गई। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रांजिट लॉस (आर.टी.एल.) और ट्रांसफर पालिसी को लेकर भारी दिक्कते हैं जिनका समाधान होना चाहिये। इसके अलावा आगामी कुछ महीने बाद होने वाली यूनियन के पदाधिकारियों की चुनाव प्रक्रिया बारे भी विमर्श किया गया। उपस्थितों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता रमन नेहरा ने कहा कि यूनियन का जो पौधा वर्ष 2012 में रोपा गया था वह अब विशाल दरख्त का रूप ले चुका है। नेहरा ने कहा कि कर्मचारियों को न्याय दिलाने में यूनियनों की सदैव प्रमुख भूमिका रहती है। इसलिए यूनियन की एकता कायम रहनी चाहिये। इस दौरान रवि दत्त क्षेत्रिय प्रधान, रौनक रस्तोगी क्षेत्रिय सचिव, धीरज पटेल क्षेत्रिय संयुक्त सचिव, कुलदीप सिंह जिला सचिव जालंधर इत्यादि ने कहा कि यूनियन की मांगों को लेकर संघर्ष पूरी तरह एकजुटता के साथ किया जायेगा ताकि उसमें पूर्ण सफलता की गारंटी हो। बैठक के पश्चात पत्रकारों से वार्तालाप में यूनियन के अखिल भारतीय प्रधान एस.एस. चट्ठा ने बताया कि यूनियन की तरफ से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिसके अनुसार 21 मई को सभी जिला कार्यालयों में लंच अवकाश के दौरान रोष प्रदर्शन होगा। जिसके बाद 5 जून को जिला कार्यालयों में दिन भर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। यदि तब भी मांगों पर विचार न किया गया तो 12 जून को क्षेत्रिय कार्यालयों के समक्ष विशाल रोष धरने होंगे। उसके बाद 19 से 21 जून तक देश भर में जोन स्तर पर रोष प्रदर्शन किया जायेगा। यदि तब भी एफ.सी.आई. के शीर्ष प्रबंधन ने मांगों की अन्देखी जारी रखी तो 24 जून से देश भर में वर्क टू रूल शुरु कर दिया जायेगा और कोई भी कर्मचारी निश्चित अवधि से अधिक काम नहीं करेगा। जिला जालंधर के प्रधान गौरवेन्द्र सिंह ने बताया कि संभावी तौर पर अगस्त-सितंबर में यूनियन के पांच वर्ष बाद होने वाले चुनाव की प्रक्रिया निपटाई जायेगी। उन्होंने समूह सदस्यों से अनुरोध किया कि चुनावी प्रक्रिया में अवश्य भाग लें। इस अवसर पर धीरज पटेल, प्रभात कुमार, सतीश कुमार सिंह, दीपक डबास, अरविन्द कुमार के अलावा विभिन्न जिलों से युनियन के सदस्य उपस्थित थे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!