संतोष कुमार पाण्डेय
सत्यार्थ न्यूज अयोध्या
तेज हवा के झोंकों में भर भर कर गिरी स्कूल की बाउंड्री वॉल एक ग्रामीण हुआ घायल
अयोध्या: आज शनिवार दोपहर में चली तेज हवा के झोंकों में शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय इब्राहिमपुर की बाउंड्री वॉल भरभरा कर गिर पड़ी! जिसकी चपेट में आकर एक ग्रामीण का पैर दीवार के नीचे दब गया जिससे ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया विद्यालय के शिक्षकों ने शिक्षकों ने ग्रामीण के पर को किसी तरह से बाहर निकाला! गाली मत यह रही कि उसे समय स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था! विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने बताया कि घायल ग्रामीण ईश्वर चंद्र शुक्ला बगल गांव सुकुल का पुरवा के निवासी बताए जा रहे हैं! घटना के समय वह तेज हवा देखकर स्कूल के बाउंड्री वॉल के किनारे खड़े होकर हवा के रुकने का इंतजार कर रहे थे! प्रधानाध्यापक ने बताया कि दीवाल गिरने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है! श्री यादव ने बताया कि स्कूल परिसर काफी नीचे है!वहां जल भराव हो जाता है इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी! किंतु स्कूल परिसर को ऊंचा नहीं किया जा रहा है!
















Leave a Reply