मैनपुरी : आदिनाथ भगवान का अक्षय तृतीया पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा , मैनपुरी उत्तर प्रदेश
• आदिनाथ भगवान का अक्षय तृतीया पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
मैनपुरी। नगर के करहल रोड स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में आदिनाथ भगवान का अक्षय तृतीया पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। शुक्रवार सुबह भगवान आदिनाथ का अभिषेक का सौभाग्य विशाल जैन, सौरभ जैन, अमित जैन, सार्थक जैन, सुब्रत जैन, संजय गोल्डी, शैलेश मोदी, सुनील जैन को मिला। वहीं शांतिधारा करने का सौभाग्य शिवांग जैन को प्राप्त हुआ। शुक्रवार को जैन बड़ा मंदिर में श्रीजी की पूजा अर्चना विधानाचार्या पंडित अभिनव जैन ने कराई। जिसके बाद पंचकल्याणक विधान का शुभारंभ हुआ।
कलश स्थापना का सौभाग्य रेखा जैन, निशंका जैन, विजय, लक्ष्मी जैन, शालिनी जैन, शालू जैन, संतोष जैन, साधना जैन, पूर्णिमा जैन, रेनू जैन, आरती जैन, कविता जैन को मिला। विधानाचार्या ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन राजा नाभिराय और माता मरुदेवी के पुत्र मुनिराज ऋषभदेव को हस्तिनापुर के राजा श्रेयांस ने 1 साल, 1 महीने व 13 दिन के बाद इक्षुरस का आहार देने की विधि का प्रवर्तन किया था। मुनिराज ने अक्षय तृतीया के दिन इक्षु रस (गन्ने का रस) से अपनी तपस्या का पारण किया था। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष पंडित अनंत कुमार जैन ने कार्यक्रम में आए लोगों का आभार जताया और मंदिर कमेटी की ओर से इक्षु रस का वितरण करवाया।