बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। स्थानीय हर्रैया विकाखखण्ड के प्राथमिक विद्यालय गजियापुर में शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा तथा ग्राम प्रधान द्वारा स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम के अंतर्गत बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। सभी अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार, शिक्षिका एकता सिंह, मधु सिंह द्वारा माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ देकर तथा बैज लगाकर स्वागत किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए टीएलएम, पोस्टर एवं अन्य गतिविधियां संचालित करने के लिए बाल वाटिका का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत रेडीनेस कार्यक्रम के जरिए बच्चों की बौद्धिक क्षमता के अनुसार उन्हें शिक्षा दी जाएगी। गतिविधियों के माध्यम छोटे बच्चों को आसानी पाठ्यक्रम सिखाया जा सकता है। संचालन डॉ योगेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामू यादव, संजीत सिंह, एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, संदीप सिंह, सुनील बौद्ध, शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामसागर वर्मा, मंत्री रामप्यारे कनौजिया, सत्यराम वर्मा, रवीश कुमार मिश्र, आदित्य सिंह, अमित पाण्डेय, शोभाराम वर्मा, रामनरेंद्र वर्मा, देवी प्रसाद पाण्डेय, राम सहाय, धनपता पाण्डेय, सत्यवती सिंह, आरती देवी आदि उपस्थित रहे।