सड़क निर्माण में जमकर उड़ाई जा रही है मानक की धज्जियां
आचार संहिता की आड़ में पीडब्ल्यूडी विभाग की मनमानी,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र। स्थानीय पूरब मोहाल हमीद नगर स्थित छोटी मस्जिद से लेकर कचहरी तिराहे तक पी0डब्लू0डी0 द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण के काम में घोर धाधली, अनियमिता एवं भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है।
बताते है कि उक्त सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य न करा कर केवल पतली लेयर के साथ चमकाया जा रहा है। यहां तक कि डामर और गिट्टी का इस्तेमाल भी बहुत कम मात्रा में किया जा रहा है। जिसके चलते यह सड़क बरसात के दिनों में बहुत जल्द उखड़ने की सम्भावना है।
ज्ञातव्य हो कि कुछ घरों के सामने तो पूरी सड़क न बनाकर अधूरी सड़क छोड़ कर आगे की सड़क बना दिया गया है। सड़क बनाते समय न तो कोई ठेकेदार मौके पर दिखायी देता है और न ही विभाग का कोई अधिकारी/कर्मचारी जिससे स्थानीय जनता अपनी बात या शिकायत कर सके। उक्त घटिया सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय रहवासियों में खासा रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने पी0डब्लू0डी0 द्वारा कराये जा रहे उक्त सड़क निर्माण की जांच कराकर कर उचित कार्यवाही की मांग जिलाधिकारी से की है।