लोकेशन कौशाम्बी
रिपोर्ट एस के दिवाकर की खास रिपोर्ट
भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर ने आधा दर्जन गांवो में किया नुक्कड़ सभा आयोजन
कौशांबी आज मंझनपुर तहसील के अंतर्गत विनोद सोनकर ने नुक्कड़ सभा को आधार दर्जन गांवो में किया जिसने छिकतपुर, भेल्खा, भद्दूरपुर, अमूरा,सचवारा , म्योहर,रकसवारा, में नुक्कड़ सभा के माध्यम से विनोद सोनकर ने इंद्रजीत सरोज पर निशाना साधा और तंज़ कसते हुए कहा की इन्होंने जिला में कोई भी विकास नही किया हवा में विकास गिनाकर जनता को भ्रमित कर रहे है वही विनोद सोनकर ने अपनी सरकार में किए गए कामों को बताया की हमारी सरकार ने बिजली,पानी,सड़क, गरीबों को मुक्त राशन,आयुष्मान कार्ड, गांव गांव पानी पाइप लाइनों को बिछाकर हर घर नल पहुंचाने का काम किया गया है l
वही इस नुक्कड़ सभा में मौके को पर मझनपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हुबलाल दिवाकर,मंझनपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार फौजी, वरिष्ट नेत्री डा नीतू कनौजिया ,भाजपा नेता राजीव रैना ,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे















Leave a Reply