रायबरेली,10 मई 2024
मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक
जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य लोगों को जनपद में 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर अग्रसेन पार्क,जिला चिकित्सालय चौराहा,राजकीय इंटर कॉलेज,बस स्टेशन,कहारों का अड्डा,जहानाबाद चौकी,त्रिपुला चौराहा, रतापुर चौराहा,सारस होटल,सिविल लाइन, डिग्री कॉलेज चौराहा होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। जहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। इस रैली में हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभा किया। जिसमें सभी विभागों के लोग शामिल थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि 20 मई को होने वाले मतदान में सभी लोग अधिक से अधिक मतदान करके चुनाव के इस महापर्व में अपना अमूल्य योगदान दें।
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी पूजा यादव,उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी,जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा के अतिरिक्त अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ वैभव सोनकर