Ripotar Ramesh Sonkar
कचरे में फेंकी एक्सपायर दवाइयों की जांच-पड़ताल करने पहुंचे सीएस
अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में फेंकी गई लाखों रुपए की एक्सपायरी दवाइयों की खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. ललन ठाकुर त्रिवेणीगंज पहुंचे। सीएस ने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में फेंकी गई दवाइयों की जांच की और मौजूद लोगों से इसकी विस्तृत जानकारी ली। मौके पर उपाधीक्षक डॉ. इंद्रदेव यादव भी मौजूद थे। बता दें कि अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में एक्सपायरी दवाओं को जलाने व फेंकने का मामला पुराना है। पूर्व में भी अस्पताल में एक्सपायर कह कर बिना एक्सपायर दवाइयों को जलाया व फेंका गया है।
सीएस द्वारा स्थलीय जांच में जो बातें सामने आई, उनमें अधिकांश एक्सपायर हुई दवाइयां काफी पुरानी है। लेकिन, कुछ दवाइयां 2024 में एक्सपायर हुई थी। जानकारी के अनुसार, अनुमंडलीय अस्पताल के निर्माणके दौरान एएनएम सेंटर में अस्पताल को शिफ्ट किया गया था। पुनः अस्पताल बनने के बाद एएनएम सेंटर को खाली किया गया। इस दौरान अस्पताल की कई चीजें पुराने भवन में रह गई। जिनमें काफी सारी दवाइयां भी थी। जिसे नए भवन में नही ले जाया जा सका।
दवा बांटने के जिम्मेदार रिटायर्ड जांच में पता चला कि दवाइयां काफी पुरानी है। दवा वितरण का जिम्मा जिन्हें दिया गया था, वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इस मामले की जांच का जिम्मा प्रभारी केंद्राधीक्षक को दी गई है। जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। डॉ. ललन ठाकुर, सीएस।