• सुदिती ग्लोबल एकेडमी विद्यालय में आगामी 12 मई को एक विशेष निशुल्क कैंसर निदान शिविर का होगा आयोजन।
मैनपुरी। शहर के देवी बाईपास रोड स्थित सुदिती ग्लोबल एकेडमी विद्यालय में सुदिती एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 12 मई को एक विशेष निशुल्क कैंसर निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्वालियर के प्रसिद्ध कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के संचालक तथा जाने माने सर्जन, प्रो. डॉ. बीआर श्रीवास्तव निशुल्क रूप से मरीजों को कैंसर के निदान के बारे में परामर्श प्रदान करेंगे।
विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा० राम मोहन ने बताया कि विशेषज्ञों की निगरानी में संचालित इस शिविर का उद्देश्य लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और समय रहते इस घातक बीमारी का पता लगाकर उचित उपचार सुनिश्चित करना है। कैंसर के लक्षणों और समय पर निदान के महत्व को रेखांकित करते हुए, सुदिती एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. लव मोहन ने आसपास के इलाकों के निवासियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। इस शिविर में प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा विशेष सत्र और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें कैंसर की रोकथाम, पहचान और – प्रबंधन पर जानकारी दी जायेगी। मरीजों और उनके परिजनों के लिए समर्पित परामर्श सत्रों के माध्यम से उनके संदेहों का समाधान किया जाएगा।
सभी के लिए अनूठा अवसरः प्रबंध निदेशक डॉ. लव मोहन ने कहा, हमारा लक्ष्य समुदाय में कैंसर के बारे में जागरूकता – बढ़ाना और लोगों को समय पर निदान और – उपचार के महत्व से अवगत कराना है। यह शिविर उन सभी के लिए एक अनूठा अवसर – है जिन्हें कैंसर के बारे में चिंता है या जिन्हें – लक्षण दिखाई दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि – लोग इस मुफ्त जांच का लाभ उठाएं और इस ड भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए सशक्त हों।