न्यूज़ रिपोर्टर~राघवेन्द्र राय
संत कबीर नगर
अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम की जयंती पर खलीलाबाद में आदित्य राय ने समस्त जनपद वासियों को दी शुभकामनाएं
तप, ज्ञान, शौर्य और विद्वता के प्रतीक भगवान परशुराम जी आप सबके जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करें-अभय राय
संत कबीर नगर:-अक्षय तृतीय व भगवान परशुराम की जयंती को लेकर खलीलाबाद में आदित्य राय, अभय राय, नितेश राय ने भगवान विष्णु के छठे अवतार,शस्त्र-शास्त्र के ज्ञाता,समता न्याय भक्ति शक्ति एवं विद्वता के शाश्वत प्रतीक भगवान परशुराम जयंती को लेकर समस्त जनपद वासियों को दी शुभकामनाएं। वहीं अभय राय ने कहा की शस्त्र एवं शास्त्र के समन्वय व पराक्रम के प्रतीक भगवान परशुराम जी का जीवन चरित्र हमें अन्याय के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाने की प्रेरणा देता है। दया-करुणा के साथ ही शौर्य-पराक्रम के प्रतीक भगवान परशुराम की अनुकम्पा से सभी का जीवन विद्या, विवेक और साहस से परिपूर्ण हो। एवं भारतीय संस्कृति में सृजन व शुभारम्भ के पावन पर्व ‘अक्षय तृतीया’ और भगवान परशुराम की जयंती के शुभ अवसर पर जनपद वासियों को दी शुभकामनाएं।
















Leave a Reply