• मथुरा- मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने किया मत गणना स्थल का दौरा।
मथुरा , लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा जी ने जनपद मथुरा के मण्डी समिति परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मण्डी परिसर में बनाये गये सभी विधानसभाओं के स्ट्रॉग रूमों का बारी बारी से निरीक्षण किया तथा सभी स्ट्रॉग रूमों की निगरानी में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय से स्ट्रॉग रूमों की सुरक्षा में तैनात पुलिस / सुरक्षाकर्मियों की जानकारी ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा हेतु बी.एस.एफ और पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं। जगह जगह पर बैरीकेटिंग तथा बैरीयर की व्यवस्था की गई है एवं बैरीयरों पर पुलिस कर्मी की डयूटी लगाई गई है। उन्होंने मांट, छाता, गोवर्धन, मथुरा तथा बल्देव विधानसभाओं के मतगणना केन्द्रों पर लगने वाली टेबिलों की जानकारी ली तथा सभी मतगणना केन्द्रों का जायजा लिया।मा० मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विद्युत व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली, जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि एस.डी.ओ विद्युत को निर्देशित कर दिया गया है कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय ने अवगत कराया कि विद्युत हेतु ईन्वेटर की व्यवस्था है तथा दो जनरेटर सेट परिसर में लगाये गये हैं। मा० मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के एजेंटों तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों हेतु पेयजल, शौचालय, शेड आदि की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी को पानी के बैरल के माध्यम से स्वच्छ एवं ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।मा० मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। सीसीटीवी के माध्यम से संपूर्ण परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न विधानसभाओं की निगरानी हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की संख्याओं की जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम में उपस्थित प्रत्याशियों के एजेंटों से वार्ता की, उनकी समस्याओं के बारे में जाना, जिस पर सभी ने बताया कि मण्डी परिसर में व्यवस्थाएं अच्छी हैं। पुलिस-प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
एजेंटों ने बताया सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, विद्युत, बैठने आदि की सुदृढ़ व्यवस्था है।निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगानन्द पाण्डेय, ज्वांइट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह राही, एसपी सिटी अरविन्द कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सीओ महावन भूषण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर ऊषा सिंह आदि मौजूद रहे।