रिपोर्ट (रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
ब्लाक प्रमुख कौंधियारा की धर्मपत्नी का निधन,शोक
(कौंधियारा प्रयागराज )ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष प्रयागराज एवं ब्लाक प्रमुख कौंधियारा पं इंद्रनाथ मिश्र की पत्नी तथा बारा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व पं रमा कान्त मिश्र की बहू सावित्री मिश्रा(67)का बुधवार को निधन हो गया था। उनकी अंत्येष्टि गुरुवार को दारागंज स्थित श्मशान घाट में किया गया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी इण्टर कॉलेज अकोढ़ा,मोती लाल नेहरू इण्टर कॉलेज कौंधियारा सहित उनके दर्जनों शिक्षण संस्थाओं में शोक सभा आयोजित कर शिक्षकों और छात्रों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। लोगों ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि समाज और परिवार से जुड़े हुए लोग भले ही हमारे बीच में नहीं रहते हों, किन्तु उनका धर्म-कर्म और सेवा, प्रेरणा के रूप में हमेशा जीवित रहती है।इस अवसर पर कृष्णकांत दुबे,रविकांत दुबे,शशि कांत,शिशिर कांत दुबे,नागेंद्र पाण्डेय,लालमणि मिश्र,विनोद मिश्र,रामानन्द त्रिपाठी,दिनेश त्रिपाठी, अमित पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।