खंडहर में लगी आग 1 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़
माचलपुर कचहरी चौक में एक पुराना खंडहर जिस पर अचानक सुबह धुआ निकलता दिखा मोहल्ले वासियों ने जब दुआ देखा तो आसपास पड़ोसियों को आवाज़ लगाई जाकर देखा तो वहां पर आग लगी हुई थी और तेज लपटे ऊपर तक उठ रही थी खंडहर बिल्डिंग अरुण गोयल नेपाल वालों की है जिसमें बरसों से कोई नहीं रहता है और वह वैसे ही सुनसान पड़ी है।
जब मोहल्ले वालों ने लपेट देखी तो उन्होंने अपने घर से पाईप के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जिस पर कुछ हद तक आज की लफड़े कम हुई और मोहल्ले वासियों ने नगर परिषद माचलपुर में वीरेंद्र मंडलोई को कॉल कर फायर ब्रिगेड के लिए कहा कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड भी आ गई और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।