• क्रिकेट खेल रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली,युवक की मौत।
महराजगंज पनियरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मुजुरी में मंगलवार की दोपहर दोस्तों संग क्रिकेट मैच खेल रहे युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार मुजूरी निवासी अमरनाथ 18 (वर्षीय) पुत्र मन्नू अपने दोस्तों संग गांव की सिवान में क्रिकेट मैच खेल खेल रहा था।लेकिन अचानक तेज हवाओं संग हुई रिमझिम बारिश के बीच तेज गरज चमक के साथ तड़तड़ाती हुई आकाशीय बिजली गिरी।जिसके चपेट में आने से अमरनाथ की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । साथ खेल रहे दोस्तों ने भाग कर अमरनाथ के परिजनों को सूचना दी।मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।आनन फानन में परिजन युवक को लेकर नगर पंचायत पनियरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गए।जहां चिकत्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।मुकामी थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।