न्यूज़ रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्री डूंगरगढ़
1.हाईटेंशन के तारों से डंपर टकराया, पांच खंभे टूटे-
बीकानेरदुलचासर-बेनीसर सड़क पर सोमवार को एक डंपर बिजली के तारों से टकरा गया। इससे बिजली लाइन के पांच खंभे टूट गए और यातायात बाधित हुआ। इससे वाहन चालक परेशान हुए। जानकारी के अनुसार इस सड़क पर डामरीकरण के लिए कार्य चल रहा है। इस दौरान ग्रीट से भरा एक डंपर गुजरा, तो झूलते हुए बिजली के तारों से टकरा गया और इस लाइन में लगे सीमेंट के पांच खंभे टूट गए। डंपर इन तारों से टकराया गया और हाईटेंशन की लाइन में लगे पांच खंभे टूट गए। इस कारण मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ और वाहन चालक परेशान हुए। गनीमत रही, बड़ा हादसा नहीं हुआ।
2.बीकानेर में सर्राफा कारोबारियों का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार-
शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में दुकान पर काम करने वाली बंगाली कारीगर सोना लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है इस संबंध में पुरानी गिन्नाणी निवासी मोहित सोनी पुत्र हरिशचंद्र सोनी ने सुरजीत बंगाली के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना पांच मई को सुनारों की गुवाड़ की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी सुरजीत बंगाली को उसकी दुकान पर सोने का काम करने के लिए रखा था जो काम के लिए सोना था वो आरोपी लेकर चला गया। पुलिस ने सुरजीत बंगाली के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
3.मकान मालिक ने की मारपीट, बेहोशी की हालत में दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल-
मकान मालिक द्वारा मारपीट करने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला लूणकरणसर निवासी रोहन कड़वासरा ने हिमांशु साहनी के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ मकान किराये का एडवांस वापस लेने गया था। इस दौरान मकान मालिक द्वारा गाली-गलौज करते हुए डंडे से मारपीट की। जिससे वह बेहोश हो गया व बाद में दोस्तों ने हॉस्पिटल पहुंचाया। आरोप है कि मकान मालिक ने उसका पर्स, फोन व घड़ी भी छीन ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.दो घरों में चोरी की वारदात नकदी व जेवरात किये पार-
जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरा पग वारदात होना सामने आया है। पहली वारदात देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना गांव की है। इस संबंध में भंवरी देवी पत्नी भंवराराम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि 19 अप्रैल को वोटे देने गई थी। जब वोट देकर घर आई तो घर के दरवाजे टूटे हुए मिले व अंदर सामान बिखरा हुआ था। चोर तीन चांदी की पायजेब, बीस हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए वहीं, चोरी की दूसरी वारदात छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में चक 6 डीएल खरबारा निवासी भंरामरा ने भांभु कॉलोनी श्रीगंगानगर निवासी सुल्तानराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि घटना 27 अप्रैल की है। जब सुल्तानराम उसके घर में रखे हुए एक लाख 94 हजार रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
5.24 वर्षीय युवक ने किया सुसाइड-
जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के काकड़ा गांव में 24 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक काकड़ा निवासी 24 वर्षीय बुधाराम पुत्र जगदीश कुमावत है। जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द दी गई है। अभी आत्महत्या के कारणों का पता
नहीं चल पाया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतक निजी स्कूल में शिक्षक था।
6.कमरे में फंदे से लटका मिला ऑटो ड्राइवर- चूरू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की गांधी कॉलोनी में मंगलवार को एक व्यक्ति ने घर के कमरे में पंखे के हुक से लटक कर सुसाइड कर लिया। पति को फंदे पर लटका देख पत्नी ने शोर मचाया तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार गांधी कॉलोनी निवासी राजकुमार ने बताया कि परिवार में उसका भाई नारायण (50) ऑटो
चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वह पिछले काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था। मंगलवार सुबह नहीं उठने पर पत्नी ने कमरा खोलकर देखा तो नारायण पंखे के हुक से लटका मिला। पुलिस ने मंगलवार दोपहर पोस्टमोर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच में जुटी है।
7.ओवरलोड ट्रॉली के नीचे दबने से महिला की मौत-
अनूपगढ़ में गुने से भरी ओवरलोड ट्रॉली आवारा पशु को बचाते के चक्कर में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जिससे सड़क पर साइड में खड़ी महिला पर ट्रॉली का टायर चढ़ गया। जिससे महिला गंभीर घायल हो गई।हादसे के बाद आसपास के लोग महिला को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना गांव 15 ए के बस स्टैंड के पास मंगलवार सुबह 8:30 बजे की है।
8.होटल में युवती से रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल-
युवती को होटल में ले जाकर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडिता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि तिलक नगर रहने वाला युवक उसके साथ भजन संध्या में जाया करता था। इसलिए दोनों में दोस्ती हो गई। युवक ने उसे झांसे में लिया और एक्स- रे वाली गली स्थित एक होटल में ले गया। वहां उसने दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया और बेसुध होने पर अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। युवती से 3.70 लाख रुपए नकद, सोने का हार और मोबाइल ले लिया। पीडिता ने रिपोर्ट में बताया कि एक अक्टूबर 2023 से 10 मार्च 2024 तक उसके साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेल किया। पुलिस के अनुसार युवती का मेडिकल मुआयना करवाया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
9.जेसीबी से टकराने के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रेलर दुकान में घुसा, पूरी दुकान क्षतिग्रस्त-
महाजन समीपवर्ती अर्जुनसर बस स्टैंड के पास रविवार रात को कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर राजमार्ग किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि रात का समय होने से दुकान बंद थी अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। हादसे में जहां दुकान पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई वहीं ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। रात करीब साढ़े दस बजे बीकानेर की तरफ से कोयला भरकर सूरतगढ़ की ओर जा रहा एक ट्रेलर अर्जुनसर बस स्टैंड के पास पहले एक जेसीबी से टकराया। बाद में अनियंत्रित होकर ट्रेलर राजमार्ग के पास स्थित श्योपत सिंह की दुकान में जा घुसा। ट्रेलर की टक्कर से दुकान पूर्णतया धराशायी हो गई। घायल ट्रेलर चालक को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया। भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने बताया कि जेसीबी से टकराने के बाद ट्रेलर पास ही स्थित 33 केवी के विद्युत टावर से टकराते हुए बच गया अन्यथा बहुत बड़ी घटना हो सकती थी
10.कोलायत थाना क्षेत्र में मिला शव, पुलिस मौके पर-
कोलायत थाना क्षेत्र के बीठनोक की रोही में पेड़ से लटका शव मिला है। जिसकी सूचना पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान गुड़ा निवासी उमाराम के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।