मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
मजदूरी से मना करने पर अनुसूचित जाति के युवक को नामजदों ने मारपीट कर किया घायल
मैनपुरी, कोतवाली थाना क्षेत्र में मजदूरी करने से मना करने पर नामजदों ने एक अनुसूचित जाति के युवक को जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया। सरिये और लोहे की सांकर से पीटकर घायल कर दिया। तहरीर केआधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव गड़ेरी निवासी लक्ष्मी जाटव ने बताया कि सोमवार की दोपहर देवर भूरे को गांव के रहने वाले रामू और लकी एक अन्य साथी के साथ गेहूं कटवाने को ले गए थे। खेत पर पहुंचने के बाद जब देवर ने गेहूं काटने से मना कर दिया तो नामजद लोगों के साथ रोशन यादव देवर को जातिसूचक गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर लोहे की सरिया और सांकर से पिटाई की गई। लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि पीटने के पीछे एक और वजह है। नामजद लोगों से पार्टी विशेष को वोट देने को लेकर भी विवाद हुआ था।के इस विवाद में घायल देवर को उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। देवर की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट, एससीएसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी है।