मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
मैनपुरी ,बिजली विभाग ने अभियान चलाकर बकाए वसूली का बनया प्लान।उपभोक्ताओं पर 75 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया
मैनपुरी, बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर 75 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया चल रहा है। मतदान के बाद बिजली विभाग अब बकाया राजस्व की वसूली करेगा। वसूली अभियान के लिए विभाग ने रणनीति तैयार कर ली है। टीमों के माध्यम से विभाग अभियान चलाकर वसूली करेगा। अभियान में कनेक्शन काटने के साथ ही रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी।
बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर 75 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया चल रहा है। ओटीएस योजना और मतदान के बाद अब विभाग ने बकाया वसूली के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया है। वसूली अभियान के लिए विभाग ने पांच टीमें बनाई हैं। अधिशासी अभिंयता के निर्देशन में टीमें घर-घर जाकर चेकिंग करेंगी। टीम में एसडीओ, जेई केे अलावा पांच छह कर्मचारी शामिल होंगे। टीमों की मानीटरिंग अधीक्षण अभियंता स्वयं करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से टीमों के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेगा। बकाया राजस्व नहीं देने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही उनके कनेक्शन भी काटे जाएंगे। बकाया राजस्व नहीं देने वालों के खिलाफ वसूली के लिए आरसी तक काटी जाएंगी।