*सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
*सोनभद्र(म्योरपुर/पड़री)* ग्रामीण लोक निर्माण विभाग द्वारा 10 किलोमीटर सड़क मरम्मत कार्य कराया जा रहा है । बात की जाए पड़री से म्योरपुर एयरपोर्ट तक बन रहे डामर रोड की तो जमकर मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से सड़क गढ्ढों में तब्दील था काफी मांग के बाद सड़क मरम्मत शुरू हुआ, पर मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ति हो रहा है बगैर गड्ढे को भरे तो कहीं कुछ भी नहीं तारकोल का कम प्रयोग करके पेंटिंग किया जा रहा है जो की मानक के अनुरूप प्रयोग किया जा रहा है, सड़क बनते ही साथ-साथ उखड़ जा रहा है मरम्मत के बाद भी सड़क समतल नहीं हो रही है ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग कि अधिकारियों की मिली भगत से अनदेखी कर सरकार के निर्देश को भी ताख पर रख दिया गया है।
लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर आपत्ति जाहिर की है।
बिना गड्ढा सही किए सड़क नवीनीकरण के कार्य पर ग्रामीण में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता को ध्यान आकृष्ट हुए कराते हुए कार्य की जांच कराने की मांग की है।
शुरू हुए काम को देखने के लिए ग्रामीण सड़क पर पहुंचे तो वहां मानकविहीन कार्य पर बिबक पड़े और आक्रोशित हो गए। आक्रोशित मनोज कुमार, संतोष दयाल यादव, मानू लालता प्रसाद मानमती, छुटकी, संतोष कुमार समेत अन्य ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर बिना गड्ढ़ों में गिट्टी भरे मानक विहीन पैचिंग कार्य किया जा रहा है। ऐसे में सड़क के नवीनीकरण का कोई औचित्य नहीं है। इसके अच्छा तो मार्ग का नवीनकरण ही न हो। खबर लिखे जाने तक विभाग के संबंधित अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।