Advertisement

मथुरा : ब्रज के विरासत वृक्ष लगाने की योजना बनाएं : डी०एम०

www.satyarath.com

रिपोर्ट गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा, उत्तर प्रदेश 

• ब्रज के विरासत वृक्ष लगाने की योजना बनाएं : डी०एम०

satyarath.com

मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा, पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिए कि जनपद में मथुरा में ब्रज के विरासत वृक्ष लगाने की कार्य योजना तैयार की जाए और उक्त योजना पर कार्य करना सुनिश्चित करें। मथुरा के विरासत वृक्षों की टेस्टिंग की जाए और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए।

बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस, डीपीआरओ, डीपीओ को निर्देश दिए कि स्कूल, डिग्री कॉलेज, गंगा गांव तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाए।

जिलाधिकारी ने यमुना के किनारे स्थित समस्त गांव एवं घाटों की साफ सफाई के निर्देश दिये तथा वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करे। जिन विभागों को पूर्व में लक्ष्य प्राप्त हुआ था वे सभी विभाग अपने अपने क्षेत्रों में गड्ढा खुदवा लें, जिससे वृक्ष लगाने में कोई समस्या न आए। 

इसी क्रम में नगर विकास विभाग डूडा के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी को उप जिलाधिकारी आदेश कुमार ने विभाग द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आगामी किस्त शीघ्र जारी की जाएगी। सभी ईओ अपने अपने क्षेत्रों में फॉगिंग तथा नालों की साफ सफाई करें, जिससे आगामी दिनों में आने वाली वर्षा से कोई समस्या न हो। अपनी अपनी कार्य योजना तैयार करें, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, स्ट्रीट लाइट प्रोपर कार्य करे, प्रकाश लाइट की व्यवस्था की जाए, अपने अपने नगर क्षेत्रों को सुंदर बनाएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू राही, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, डीएफओ रजनी कांत मित्तल, डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह, डीसी मनरेगा विजय कुमार पांडेय, डीपीआरओ किरन चौधरी, बीएसए सुनील दत्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूदेव सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!