पत्रकार अरविंद उपाध्याय वृंदावन मथुरा, उत्तर प्रदेश
• मथुरा जिला के कस्बा राया में लगी सब्जी मंडी में भीषण आग।
मथुरा जिला के कस्बा राया में आज रात सब्जी मंडी में लगभग 11:00 बजे आग लग गई आज के कर्म का पता नहीं चल पाया है आज इतनी भयानक थी कि उसने लगभग तीन दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया एसडीएम महावन तथा प्रशासन को भी खबर दी गई तथा फायर ब्रिगेड के लिए भी खबर दी गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी देर में पहुंची आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर फायर ब्रिगेड की कोई सुविधा नहीं है अगर कोई आगजनिक की घटना हो जाती है तो फायर ब्रिगेड मथुरा से आती है तब तक बहुत नुकसान हो चुका होता है सब्जी मंडी में लगी आग का रूप इतना भयानक था कि उसने आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया राय कस्बा के अध्यक्ष ने बताया की आतिशबाजी के महोत्सव पर एक बार पहले भी आग लग चुकी है तब भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी देर से पहुंची थी।
Leave a Reply