जिलेभर में प्रात: 11 बजे तक 34.18 फीसदी मतदान
सबसे अधिक बमोरी में तो सबसे कम गुना में रही वोटिंग की रफ्तार
(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)।लोकतंत्र के महापर्व मेें लोकसभा सीट गुना एवं राजगढ़ के लिए जिलेभर में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। इस दौरान प्रात: 11 बजे तक जिलेभर में 34.18 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें सबसे अधिक बमोरी विधानसभा में 37.35 प्रतिशत तो गुना में सबसे कम 30.78 फीसदी रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र की बमोरी विधानसभा पर प्रात: 11 बजे तक कुल 37.35 फीसदी मतदान रहा। जिसमें पुरूषों का 40.44 फीसदी तो महिलाओं का 34.07 प्रतिशत मतदान रहा। वहीं गुना में प्रात: 11 बजे तक कुल 30.78 प्रतिशत, जिसमें पुरूषों का 33.94 प्रतिशत एवं महिलाओं का 27.43 प्रतिशत रहा। इसके अलावा लोकसभा सीट राजगढ़ विधानसभा चांचौड़ा में प्रात: 11 बजे तक कुल 34.21 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूषों का 37.05 एवं महिलाओं का 31.10 प्रतिशत मतदान रहा। इसी तरह राजगढ़ की राघौगढ़ सीट पर कुल 34.18 प्रतिशत मतदान प्रात: 11 बजे तक दर्ज किया गया। जिसमें पुरूषों का 36.99 प्रतिशत एवं महिलाओं ने 33.33 प्रतिशत मतदान किया।