न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्री डूंगरगढ़
आज श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय रूपा देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास लगे ट्रांसफार्मर की केबल में अचानक आग लग गई घटना की जानकारी मिलने पर नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर लाइट को बंद किया गया । मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर के पास एक थ्री फेस की केबल में अचानक ही आग लग गई और नीचे पड़े कूड़े के ढेर में चिंगारी गिरने से आग और तेजी से बढ़ गई लेकिन मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। ट्रांसफार्मर के पास डाले जा रहे कूड़े करकट की ढेर की वजह से आज बड़ा हादसा हो सकता था स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार कचरा डाला जा रहा है और नगर पालिका द्वारा इस कचरे को नहीं हटाए जाने के कारण यहां पर दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बन रही है।श्रीडूंगरगढ़। जैसे-जैसे गर्मी पड़ रही है वैसे-वैसे आगजनी की घटनाएं भी बढ़ेगी और इसको लेकर प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट होना जरूरी है।