संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
सांगली जिला लोकसभा चुनाव; दोपहर तीन बजे तक ४१.७० प्रतिशत मतदान; हर जगह उत्साह का वातावरण
लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के तिसरे चरण मे आज सांगली लोकसभा चुनाव प्रक्रिया सुबह ७ बजे से शुरू हुवी आज जिला चुनाव प्रशासन से मतदारो के लिये हर मतदान केंद्र पर अच्छी सुविधाये प्रदान कि । दिव्यांग व्यक्तियों को मतदान सुलभता के लिये अलगसा विभाग रखा गया था । पीने के पानी की सुविधा जगह जगह पर मतदाता को मार्गदर्शन करने के लिये कर्मचारी मौजूद थे । आज दोपहर ३ बजे तक जिले का मतदान ४१.७० हुवा था । आज जिले के पालक मंत्री तथा राज्य के कामगार मंत्री डॉ सुरेश खाडे ने अपनी पत्नी के साथ मतदान का हक अदा किया । तृतीय पंथियों ने भी मतदान का हक अदा किया । आज जिले में लोकतंत्र का सबसे बडा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । आज मिरज तहसील क्षेत्र मे मतदान केन्द्रो पर कडी सुरक्षा तैनात कि थी । जिला चुनाव प्रशासन कार्यालय मे खास तोर पर वेब कास्टिंग प्रणाली कार्यन्वित कि गई । हर मतदान केन्द्रो मे लगाये गये सी सी टीव्ही कॅमेरा का आखो देखा इस कक्ष से जोडा गया है । जिले के कलेक्टर तथा चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ राजा दयानिधी खुद सब चुनाव प्रक्रिया को लेकरं अपने अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मतदान सुलभता को लेकरं काम कर रहे है ।


















Leave a Reply