जनपद कानपुर
जूनियर विद्यालय सिठमरा ने निबंध व स्लोगन लेखन के प्रथम सहित जीते,
पत्रकार एम शाह की खास रिपोर्ट
सत्यार्थ न्यूज
नौ में से पांच पुरस्कार बीईओ ने दी बधाई निबंध प्रतियोगिता के तीनों पुरस्कार सिठमरा के बच्चों ने जीते
रूरा कानपुर देहात। रूरा रेलवे स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार एवं स्टेशन मास्टर ज्ञानेंद्र पांडे के द्वारा आयोजित कराई जा रही मतदाता जनता प्रतियोगिताओं के अभिनव प्रयोग से नन्हे मुन्ने बच्चों में मतदाता जागरूकता के प्रति उत्साह बढ़ा है
उक्त प्रतियोगिता में दो प्रथम पुरस्कार निबंध के तीनों पुरस्कार सहिद 9 में से पांच पुरस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा ने जीते
इस पर खंड शिक्षा अधिकारी डेरापुर चंद्रजीत यादव ने विजेता बच्चों को बधाई दी
प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा की शिवानी ने प्रथम प्रान्शी ने द्वितीय, स्वाती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
स्लोगन प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा की शिवानी ने प्रथम , संविलयन विद्यालय रूरा के छात्र शिव ने द्वितीय सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा दीप्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
चित्र कला प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर की अन्वी यादव ने प्रथम , संविलयन विद्यालय रूरा की राजकुमारी ने द्वितीय , उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा की छात्रा शिखा प्राथमिक रूरा के छात्र पार्थ भदौरिया ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया
इससे पूर्व सिठमरा के विद्यार्थी भूटान देश से एक अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, तीन राष्ट्रीय पुरस्कार,नौ राज्य स्तरीय पुरस्कार, सहित जनपद स्तर पर हुए 46 पुरस्कार पा चुके हैं।मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रेलवे के जनरक्षा मुख्य वाणिज्यिक यातायात प्रभारी ललित ने विजेता बच्चों को मेडल मूमेंटो एवं जमेट्री बाक्स देकर पुरस्कृत किया।इस प्रतियोगिता में 6 विद्यालयों के 160 बच्चों ने प्रतिभाग किया
संविलयन रूरा में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधानाध्यापक शीला शुक्ला, राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित,प्राथमिक विद्यालय रूरा की प्रधानाध्यापक नीलिमा सिंह चंदेल, सरस्वती विद्यालय रुला के प्रधानाचार्य संतोष पाठक, ललित कुमार , आदि उपस्थित थे