जालौन- उरई राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी का कैम्पस इंटरव्यू आयोजन किया गया
उरई, राजकीय पालीटेक्निक, उरई (जालौन) में आदित्य विडला ग्रुप की प्रतिष्ठित कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट इंण्डस्ट्रीज लि० द्वारा सिविल इंजी० एवं सिविल (ई०पी०सी०) के छात्र/छात्राओं हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया गया। अल्ट्राटेक सीमेंट इंण्डस्ट्रीज लि० के सीनियर मैनेजर मनीष उपाध्याय ने छात्रों का लिखित टेस्ट व इण्टरव्यू कराया, जिसमें लगभग 10 छात्र/छात्राओं ने कैम्पस इण्टरव्यू में प्रतिभाग किया तथा रोजगार के अवसर प्राप्त किये। प्रधानाचार्य नीरज जोशी के दिशा-निर्देशन में प्रभारी विभागाध्यक्ष सिविल व सिविल (ई०पी०सी०) प्रतिभा पंडित द्वारा सफलतापूर्वक कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन कराया।
ब्यूरो चीफ पंकज कुमार गुप्ता उरई जिला जालौन उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज

















Leave a Reply