अंकित तिवारी बलिया
बलिया में अनियंत्रित ट्रक ने छात्र को रौंदा…मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
बलिया: नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर सहरसपाली चट्टी पर अनियंत्रित ट्रक ने एक छात्र को रौंद दिया। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर हंगामा करने लगे।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह ने एनएच-31 पर जाम लगाए ग्रामीणों से जाम हटाने के लिए कहा। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। करीब 1 घंटे तक काफी समझाने और आवश्यक कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटवाया। इस दौरान एनएच-31 पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी।
सड़क जाम होने से वाहनों की लगी लम्बी लाइन
मिली जानकारी के अनुसार बलिया नगर कोतवाली क्षेत्र के सहरसपाली निवासी अवनीश प्रजापति (14) वर्ष पुत्र नंदलाल प्रजापति साइकिल से स्कूल जा रहा था। इसी बीच सहरसपाली चट्टी पर सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही अवनीश की मौत हो गयी। अवनीश कक्षा 8 का छात्र था। अवनीश की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। वहीं ट्रक चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया है। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही
















Leave a Reply