जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जौनपुरजौनपुर स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु एकलव्य स्टेडियम’’ में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने व युवा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित ’’एकलव्य स्टेडियम’’ में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।

इस क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्देश्य मतदाताओं को आगामी 25 मई 2024 को मतदान करने हेतु प्रेरित करना है। मतदाताओं को आकर्षित करने हेतु स्टेडियम में स्थापित ’’सेल्फी प्वाइन्ट’’ खिलाड़ियों के आकर्षण का केन्द्र रहा जहां खिलाड़ियों ने अपने साथियों के साथ सेल्फी भी लिया।
इस दौरान सभी मतदाताओं से अपील की गयी कि लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाते हुए चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए स्वयं मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें विशेषकर जो मतदाता बाहर हैं उन्हें भी मतदान हेतु अवश्य बुलायें।

















Leave a Reply