सत्यार्थी न्यूज़
मनोज कुमार
*विधानसभा क्षेत्र सुसनेर में 07 मई को होगा मतदान
हर एक मतदाता का वोट जरूरी को लेकर स्वीप गतिविधियां की जा रही आयोजित*
आगर-मालवा 04 मई/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सुसनेर (संसदीय क्षेत्र राजगढ़) में 07 मई, मंगलवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे।
विधानसभा क्षेत्र सुसनेर का प्रत्येक मतदाता अपना वोट डालने अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचें इसके लिए ‘‘ हर एक मतदाता का वोट है जरूरी….को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची का बीएलओ द्वारा घर-घर वितरण कर तथा पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसी के साथ मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, दीवार लेखन आदि गतिविधियां संचालित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शनिवार को ग्राम देहरिया सुसनेर, मंगीशपुर, सालियाखेड़ी, डोंगरगांव, दावतपुरा, लोलकी, लालूखेड़ी, लसुल्डिया केलवा, गुर्जरखेड़ी, आनंदीखेड़ी, भिड़ोन आदि गांवों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदाताओं से शत्-प्रतिशत मतदान का आव्हान् किया गया।