रिपोर्टर मुकेश कुमार , बहजोई सम्भल ( उत्तर प्रदेश )
• पुलिस अधीक्षक की देखरेख में चलाई जा रहे पुलिस परिवार परामर्श समझौता केंद्र की मीटिंग।

सम्भल, पुलिस अधीक्षक की देखरेख में चलाई जा रहे पुलिस परिवार परामर्श समझौता केंद्र की मीटिंग सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखने में सुबह 10:30 बजे संपन्न हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास काउंसलर द्वारा किया गया जहां 39 पत्रावली सुनकर 13 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तथा पांच परिवारों को मिलाया गया तथा चार पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई एवं चार पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद की गई इस अवसर पर काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय संगीता भार्गव पूनम अरोड़ा कंचन महेश्वरी बबीता शर्मा श्वेता गुप्ता सीमा आर्य शाजिया खान एवं उप निरीक्षक ओम प्रकाश तथा कांस्टेबल रश्मि गहलोत शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।
















Leave a Reply