सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार
‘बूथ की ओर चलें’’ अभियान
सुसनेर बुथ की और चले अभियान अन्तर्गत कलेक्टर श्री राघवेन्द्रसिंह के निर्देशन में और विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी के मार्गदर्शन में लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु ग्राम खेरिया में नवाचारी शिक्षक सह स्काउट मास्टर भेरूलाल ओसारा स्वीप गतिविधियां दिनांक 10 अप्रैल से निरंतर शत प्रतिशत मतदान लक्ष्य के साथ जागरूकता पर्चे वितरण, 100 % मतदान शपथ ,घर घर संपर्क,जिला विनती पत्र वितरणकर ,मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। स्वीप गतिविधियों के साथ-साथ घर-घर सम्पर्क कर बीएलओ अशोक बामनिया के माध्यम से मतदाता सूचना पर्ची का वितरण करवाया तथा घर के सभी सदस्यों को 100% मतदान के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर घर के सभी सदस्यों के साथ मतदान करने की शपथ भी घर के मुखिया से करवाई गई। स्वीप गतिविधियों में सेक्टर अधिकारी आर सी पंवार, शिक्षकगण भूपेन्द्र सिंह झाला, कैलाशचंद्र दांगी, त्रिलोकचंद पाटीदार श्रीमती निर्मला जैन, रेखा दांगी,आशा कार्यकर्ता शालू यादव तथा साहियका रीना यादव का भी विशेष योगदान रहा स्वीप गतिविधियों में महिला पुरुष मतदाताओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया